होली के त्योहार पर UP के इस जिले में शराब बिक्री पर लगी रोक, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:32 AM (IST)

झांसी: रंगों के त्योहार होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत किसी प्रकार की अव्यव्स्था से बचने के लिए प्रशासन ने शराब की बिक्री पर एक दिन की रोक का आदेश मंगलवार को जारी किया। होली के पर्व पर शराब पीकर लोगों के बीच होने वाले झगडे या इसके कारण किसी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका के चलते जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने होलिका दहन के दिन बुधवार शाम 5 बजे से रंग खेलने के दिन गुरूवार शाम 5 बजे तक जिले की सभी देसी, विदेशी शराब, बीयर, मॉडल शॉप्स, भांग और बार के फुटकर और थोक दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया। होली के हुडदंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।

इसी क्रम में विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ नियमित गश्त में लगी है। रंगों के त्योहार पर विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लए विभिन्न थानों में इलाके के प्रभावी लोगों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। प्रशासन त्योहार से पहले और बाद या त्योहार के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static