EVM स्ट्रांग रूम खोलने के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र, कांग्रेस ने आयोग के कड़े रुख को सराहा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:16 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग के कड़े रुख की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आयोग अपने इस रुख पर कायम रहेगा तथा राज्यों के चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर कड़ी नजर रखेगा ताकि आयोग की निष्पक्षता पर कोई अंगुली न उठा सके। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के कंधों पर इस समय लोकतंत्र की रक्षा के लिए बहुत बड़ी जम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जानी चाहिए। 

किमटा ने कहा कि चौपाल में एस.डी.एम. द्वारा ई.वी.एम. का स्ट्रांग रूम खोलने का सामने आया मामला अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मामले के तहत सरकार ने एस.डी.एम. को तो तुरंत प्रभाव से हटा दिया था पर जिलाधीश शिमला को हटाने में आनाकानी की जाती रही और जब केंद्रीय आयोग ने कड़ा रुख अपनाया तो उन्हें हटाया गया। इससे साफ है कि आयोग के पहले आदेश पर राज्य सरकार गंभीर नहीं थी। किमटा ने कहा कि कोई भी अधिकारी कानून अपने हाथ में नहीं लेता। इस सारे मामले के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र है जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News