अनिल शर्मा ने कांग्रेस में जाने की अटकलों को सिरे से किया खारीज, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:03 AM (IST)

मंडी (नीरज): ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने माना कि उनके बेटे आश्रय शर्मा को कांग्रेस पार्टी मंडी से लोकसभा का टिकट देने की ऑफर तो कर रही है लेकिन इनका परिवार अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं होना चाहता। मंडी में सदर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने फिर से कांग्रेस पार्टी में जाने की बातों को सिरे से खारीज किया। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ है और अब दोबारा कांग्रेस में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर प्रयास कर रही है लेकिन इन्होंने कांग्रेस को यह संदेश दे दिया है कि अब दोबारा आने का प्रश्न ही नहीं बनता। 
PunjabKesari

अनिल से जब उनके बेटे की दावेदारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है और इस बात को खुद सीएम जयराम ठाकुर भी कह चुके हैं। जब तक पार्टी अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं करती तब तक सभी दावेदारों को आस बंधी होती है। अनिल शर्मा ने कहा कि टिकट मांगना कार्यकर्ताओं का अधिकार होता है और टिकट देने का अधिकार पार्टी हाईकमांड का होता है। टिकट किसे देना है इसका फैसला संसदीय बोर्ड ही करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी पूरा संगठन मिलकर उसके लिए काम करेगा और भारी मतों से सीट जीताकर पार्टी की झोली में डाली जाएगी। वहीं अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, महामंत्री चेत राम और सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष मुनीष कपूर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के बारे में टिप्स दिए और सभी से जी जान लगाकर पार्टी के लिए काम करने का आहवान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News