कांग्रेस को छोड़ JDU में शामिल हुए अशोक चौधरी का बयान- RJD कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

पटनाः बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर जदयू नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं है।

अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने 'वोटबैंक' को बनाए रखने के लिए बिहार में कभी भी कांग्रेस को मजबूत नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का वोट मिलने लगे तो राजद कमजोर हो जाएगी और उनके पास सिर्फ यादवों का वोट बचेगा।

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा 11 सीटों की मांग करने पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीटोें की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के चार विधायक थे तब कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में 12 सीटें मिली थीं। आज कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं। साथ ही जदयू नेता ने यह बात भी स्वीकार की है कि कांग्रेस आगे से मजबूत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static