इतिहास के पन्नों से:1980 में की थी कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(नरेश कुमार):1975 में लगाए गए आपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ लेकिन यह स्थिति ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। केंद्र में मोरारजी देसाई की सरकार 3 साल में ही गिर गई और 1980 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पूरे देश के साथ-साथ पंजाब में भी जबरदस्त वापसी की।

PunjabKesari

उस समय हुए चुनाव में इंदिरा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पंजाब की 13 में से 12 सीटों पर कब्जा कर लिया था। यह उस दौर में कांग्रेस का ऐतिहासिक प्रदर्शन था और कांग्रेस तरनतारन को छोड़कर राज्य की सारी सीटों पर चुनाव जीत गई थी।

PunjabKesari

तरनतारन सीट पर उस समय अकाली दल के लहना सिंह चुनाव जीते थे जबकि गुरदासपुर से कांग्रेस की सुखबंस कौर, अमृतसर से रघुनंदन लाल भाटिया, जालंधर से राजिंद्र सिंह स्पैरो, फिल्लौर से चौधरी सुंदर सिंह, होशियारपुर से जैल सिंह, रोपड़ से बूटा सिंह, पटियाला से अमरेंद्र सिंह, लुधियाना से दविंद्र सिंह गरचा, संगरूर से गुरचरन सिंह, बठिंडा से हाकम सिंह, फरीदकोट से गुरविंद्र कौर और फिरोजपुर से बलराम चुनाव जीते थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naresh Kumar

Recommended News

Related News