कोटकपूरा गोलीकांडः पूर्व विधायक बराड़ की जमानत पर फैसला आज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:09 AM (IST)

फरीदकोट, (राजन): कोटकपूरा गोलीकांड में सिट द्वारा की जा रही जांच के घेरे में आए कोटकपूरा के पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ द्वारा अपने बचाव के लिए यहां की सैशन कोर्ट में लगाई गई अग्रिम जमानत की दर्खास्त पर आज सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा फैसला 20 मार्च पर डाल दिया गया है। वर्णनीय है कि बराड़ 2015 में घटी इस निंदनीय घटना के समय सत्ताधारी विधायक के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिव के पद पर भी थे। घटना की जांच कर रही पंजाब पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम द्वारा इनसे 2 बार पूछताछ की जा चुकी है।

गत समय दौरान बराड़ से दूसरी बार की गई करीब 10 घंटे की पूछताछ के कारण उन्होंने अपनी हिफाजत के लिए ब्लैंकेट बेल सैशन कोर्ट में लगाई थी, जिसे गत समय में सैशन कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था। गत दिन पुन: इनके द्वारा अपनी अग्रिम जमानत के लिए लगाई गई दर्खास्त पर आज सैशन कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों की बहस करीब 2 घंटे चलने उपरांत सैशन कोर्ट द्वारा फैसला आरक्षित रख लिया गया। अब बराड़ को सैशन कोर्ट द्वारा किस रूप में राहत प्रदान की जाती है इसका पता 20 मार्च को लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News