CBSE बोर्ड परीक्षा 12वीं का राजनीति विज्ञान का प्रश्नपत्र रहा आसान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा में मंगलवार को 12वीं कक्षा के छात्रों ने राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी। इस पेपर को लेकर आट्र्स स्ट्रीम के छात्र काफी परेशान रहते है। लेकिन, राजनीति विज्ञान की परीक्षा को देखकर छात्रों चेहरे खिल उठे।

 

छात्रों की मानें तो राजनीति विज्ञान का पेपर पिछले साल की तुलना में सरल आया था। साथ ही भारत नक्शे से संबंधित सवाल बहुत आसान था। पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था और दोपहर 1.30 बजे पेपर खत्म हुआ था। ज्ञात हो कि राजनीति विज्ञान का पेपर लगभग एक लाख 70 हजार छात्रों ने दिया। ऐसे में छात्र सीबीएसई की गाइडलाइंस के अनुसान अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर परीक्षा देने के लिए केंद्र में पहुंचे। सीलमपुर के सरकारी स्कूल के राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक तुसार कसाना ने कहा कि राजनीति विज्ञान का पेपर बहुत आसान आया था। जैसा कि राजनीति विज्ञान के पेपर को लेकर छात्रों की एक ही शिकायत रहती है कि पेपर बहुत लंबा आता है। लेकिन इस बार पेपर में सवाल सीधे पूछे गए था। ज्यादा घुमा-फिराकर सवाल नहीं किए गए थे। जिसे छात्रों को प्रश्न का उत्तर देने में परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि राजनीति विज्ञान में घूमा-फिराकर सवाल होने की वजह से छात्रों को सवाल समझने में समय लगता था। लेकिन, इस बार सीधे सवाल किए गए। साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को कार्टून और नक्शा से संबंधित सवालों में परेशानी होती थी। किंतु इस बार कार्टून और नक्शा से संबंधित सवाल बहुत ही आसान थे। इसके अलावा प्रश्न-पत्र में छात्रों को कई विकल्प में प्रश्न मिले। जिसकी वजह से छात्रों को बहुत मदद मिलेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News