एक करोड़ की पुरानी करंसी व पिस्तौल समेत 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:34 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र/चावला/ हरविन्दर): चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक शाम को शुरू की गई चैकिंग के दौरान पटियाला पुलिस ने एक करोड़ रुपए की पुरानी करंसी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कंवरजीत सिंह कुरुक्षेत्र, मुस्तकीन मौली जागरां और बलदेव कुमार अम्बाला शामिल हैं। इनसे एक पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, 9 चले हुए कारतूस और 1 लाख 54 हजार की नई करंसी भी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पुरानी बरामद करंसी में 85 लाख रुपए एक हजार के नोट और 15 लाख रुपए 500 के नोट हैं। पुलिस पार्टी ने चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी, जहां हरियाणा नंबर वरना कार को रोक कर चैक किया गया तो उसमें से एक करोड़ रुपए की पुरानी करंसी, 1 लाख 54 हजार की नई करंसी और पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए। तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।   

पंजाब में अब तक 64.63 करोड़ की वस्तुएं व नकदी जब्त

लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत राज्य में लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 18 मार्च तक कुल 64.63 करोड़ रुपए की वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 1.70 करोड़ की नकद राशि भी शामिल है। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न सॢवलैंस टीमों द्वारा 62,697 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। राज्य में 1530 किलो नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 60.93 करोड़ रुपए है। इसके अलावा राज्य में 1.70 करोड़ रुपए की बिना हिसाब की नकदी जब्त की गई है। राज्य में अब तक 2,33,949 लाइसैंसी हथियार जमा हो चुके हैं और 137 गैर-लाइसैंसी हथियार पकड़े गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News