मिलेजुले बंद हुए अमेरिकी बाजार, डाओ की तेजी थमी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में सुस्त शुरुआत देखने को मिली। एसजीएक्स निफ्टी भी फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। बाजारों को अब फेड के फैसले का इंतजार है। अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल के कारोबार में 4 दिन की तेजी के बाद डाओ जोंस फिसल गया। कल डाओ में ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंको की गिरावट देखने को मिली। एप्पल के शेयर में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। यूएस-चीन ट्रेड डील पर अनिश्चितता से भी घबराहट बढ़ी। फेडरल रिजर्व की बैठक का आज दूसरा दिन है। फेड के दरें बढ़ाने की उम्मीद नहीं के बराबर है।

आज देर रात फेडरल रिजर्व का फैसला आएगा। उधर ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन की पीएम टेरेसा मे को झटका लगा है। यूके संसद के स्पीकर ने मतदान कराने की अनुमति नहीं दी है। इस बीच ब्रेंट क्रूड 4 महीने की ऊंचाई के करीब नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 26.72 अंक यानि 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 25887.38 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 9.47 अंक यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 7723.95 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.37 अंक यानि 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 2832.57 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार सुस्त, एसजीएक्स निफ्टी भी फ्लैट
जापान का बाजार निक्केई 16.78 अंक यानि 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 21583.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 5 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 11571.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.63 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 113.76 अंक यानि 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 29352.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2155.76 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 2.58 अंको यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 10509.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.23 फीसदी बढ़कर 3097.94 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News