आपका राशिफल- 20 मार्च, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:48 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारिख 20 मार्च शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी प्रात: 10 बजकर 45 तक है, फिर पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी। पुराणों के अनुसरार ये पूर्णिमा खास महत्व रखती है। चंद्र सिंह राशि में रहेंगे। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ शाम 4 बजकर 17 मिनट तक रवि योग रहेगा। उसके बाद प्रात: 10 बजकर 45 मिनट से शाम 4 बजकर 17 मिनट तक राज योग रहने वाला है। धार्मिक कामों को पूरा करने के लिए ये योग बहुत बढ़िया माना गया है। विशेष व्रत और त्यौहार की बात करें तो आज चौमासी चौदस, छोटी होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, होलिका दहन और अन्वाधान है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariहोली के दिन शाम को पकवान बनाएं। गुजिया, हलवा, पूरी, सब्जी, दही बड़े आदि बनाकर, सबसे पहले देवताओं की थाली निकाल दें, भगवान को भोग लगाएं। गरीब और ब्राह्मण को जिम्मा दें। यदि किसी के बेटा या बेटे के विवाह का उजमन करना हो तो होली के दिन तेरह जगह चार-चार पूरी तथा थोड़ा हलवा रखकर श्रद्धानुसार दक्षिणा रखकर हाथ फेरकर सासु जी के पैर छूकर दें। इस उजमन को करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

PunjabKesariभाग्यांक- 8

शुभ रंग- काला

PunjabKesari

शुभ दिशा- पश्चिम

PunjabKesariराहुकाल- 12:29 पी.एम से 01:59 पी.एम तक

भद्रा काल- 10:45 ए.एम. से 08:58 पी.एम तक 

आज का ख़ास उपाय: 7 अनाज लेकर 7 बार सिर से वारकर होली में जला दें।  

PunjabKesari

होलिका दहन : ये है शुभ मुहुर्त और पूजा विधि, जो बना देगी मालामाल 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News