लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:16 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। इनमें महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं।इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

कांग्रेस ने केरल की अलापुझा सीट से शनिमोल उस्मान और अतिंगल से अडूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। अलापुझा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल कर रहे है।
PunjabKesari
पार्टी ने महाराष्ट्र की नन्दुरबार सीट से के सी पाडवी, धुले से कुनाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारूलता खाजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से मानिकराव जी ठाकरे, मुम्बई दक्षिण सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी से भाऊसाहिब कांबले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवडेकर को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी।      
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News