नवरात्रों के दौरान दर्शनों के लिए सुबह 5 बजे खुलेंगे ज्वालामुखी मंदिर के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 09:10 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज/जोशी): ज्वालामुखी शक्तिपीठ में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर ज्वालामुखी मंदिर न्यास की बैठक मंगलवार को मंदिर सह आयुक्त एवं एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान व्यवस्थाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। तहसीलदार ज्वालामुखी एवं मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिïगत ज्वालामुखी मंदिर सुबह 5 बजे दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों को सुबह 9 बजे तक दर्शनों के लिए छूट रहेगी।
PunjabKesari, Temple Trust Meeting Image

ढोल-नगाड़ों पर प्रतिबंध, नारियल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा

उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालामुखी मंदिर में नारियल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा व श्रद्धालुु ढोल-नगाड़े लेकर भी मंदिर में नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर न्यास अस्थायी तौर पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी करेगा जो मंदिर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगा मंदिर प्रशासन

तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के मकसद से लंगर, स्वच्छ पेयजल व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगा। बैठक में एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा, डी.एस.पी. तिलक राज, तहसीलदार जगदीश शर्मा, थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान, ए.टी.ओ. अमित गुलेरी व अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News