Apple ने लॉन्च किए नए आईपैड एयर और आईपैड मिनी, कीमत 36 हजार से शुरू

3/19/2019 5:11:18 PM

गैजेट डेस्कः टेक कंपनी एपल ने सोमवार को अपने दो प्रोडक्ट आईपैड एयर और आईपैड मिनी रिवील किए हैं। एपल का वेबस्टोर रविवार शाम से ऑफलाइन था, जिससे किसी नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग का अंदाजा लगाया जा रहा था। 25 मार्च को कंपनी का एक मीडिया इवेंट होने वाला है। इवेंट के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी पब्लिक नहीं की है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च कर सकती है।नए आईपैड एयर में जहां 10.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं आईपैड मिनी को 7.9 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों आईपैड में ऐप्पल का लेटेस्ट A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही दोनों में ऐप्पल की पेंसिल का भी सपोर्ट है।
PunjabKesari
iPad Air की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • iPad Air की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.5 इंच की डिसप्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2224×1668 पिक्सल है। यह आईपैड 64 जीबी और 256 जीबी के दो स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
  • नया आईपैड एयर गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इस आईपैड में टच आईडी होम बटन, हेडफोन जैक और लाइटेनिंग चार्जिंग पोर्ट है। इसमें ऐप्पल पेंसिल का भी सपोर्ट है। इसका वजन 456 ग्राम है और यह 6.1mm पतला है।
  • नए आईपैड एयर के वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 44,900 रुपए है और वाई-फाई + सेलुलर मॉडल की कीमत 55,900 रुपये है। इसके लिए कंपनी ने स्मार्ट की-बोर्ड भी पेश किया है जिसकी कीमत 13,900 रुपये है और इसमें 30 भाषाओं का सपोर्ट है।

PunjabKesari
iPad Mini की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • आईपैड मिनी में 7.9 इंच की डिस्प्ले है और इसमें भी ए12 बायोनिक चिपसेट है। इसमें भी ऐप्पल पेंसिल का सपोर्ट है और यह 64 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है।ठ
  • इसके कलर वेरियंट की बात करें तो इसे आप सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।
  • बता दें कि ऐप्पल पेंसिल आपको अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत 8,500 रुपए है। आईपैड मिनी के वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 34,900 रुपए और वाई-फाई + सेलुलर मॉडल की कीमत 45,900 रुपए है।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static