अब प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों की नहीं चलेगी मनमर्जी!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 04:22 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): एम्बुलैंस की संख्या कम होने की समस्या से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को सरकार की तरफ से 8 नई एम्बुलैंस गाड़ी मिल गई हैं। अब जिले में 14 गाडिय़ां चालू हालत में हैं। इन गाडिय़ों के मिलने से जहां जिले के लोगों को अधिक सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं सिविल अस्पताल कैथल के बाहर खड़ी प्राइवेट एम्बुलैंस चालकों द्वारा मनमाफिक रेट वसूलने की मनमर्जी भी अब बंद हो गई है। 

जहां लोगों को अब आसानी से एम्बुलैंस गाड़ी मिल रही है, वहीं फ्री सेवाओं के अलावा भी लोग मात्र 7 रुपए (बी.एल.एस. गाड़ी) व 15 रुपए (ए.एल.एस. गाड़ी) प्रति किलोमीटर (आना-जाना) की दर से सरकारी एम्बुलैंस गाड़ी ले जा सकते हैं। ए.एल.एस. एम्बुलैंस गाड़ी में वैंटीलेटर व एडवांस लाइफ स्पोट्स की सुविधा होती है। अब हरियाणा सरकार द्वारा 8 नई एम्बुलैंस गाडिय़ां भेजे जाने के बाद प्राइवेट एम्बुलैंस गाड़ी की डिमांड में कमी आई है। नहीं तो पिछले 2/3 वर्षों से प्राइवेट एम्बुलैंस गाडिय़ों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था लेकिन बाद में लोग इसे सेवाभाव को भूलकर मुनाफा के चक्कर में पड़ जाते हैं और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों से मनमाफिक पैसे वसूलते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static