1100 लीटर लाहन व 45 बोतल नाजायज शराब समेत 3 काबू, 2 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 04:13 PM (IST)

 

जलालाबाद(बंटी): थाना वैरोका व सदर जलालाबाद पुलिस ने नशे के गढ़ माने जाते महालम व लमोचड़ कलां में लगातार दूसरे दिन छापेमारी अभियान जारी रख 1100 लीटर लाहन व 45 बोतल नाजायज शराब समेत 3 व्यक्तियों को काबू किया है जबकि 2 फरार हो गए। जांच अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि जसवंत सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र चन सिंह वासी चक्क बलोचां उर्फ महालम नाजायज शराब निकालता है जिसके घर रेड करके उसे 200 लीटर लाहन व 20 बोतल नाजायज समेत काबू कर लिया गया।

इसी तरह जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि जसविंदर सिंह पुत्र मुखतयार सिंह वासी चक्क बलोचां उर्फ महालम नाजायज शराब निकालता है जिसके घर रेड करके उसे 200 लीटर लाहन समेत काबू कर लिया गया। इसके अतिरिक्त जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि बलविंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी चक्क बलोचां उर्फ महालम नाजायज शराब निकालता है जिसके घर रेड करके 500 लीटर लाहन बरामद की गई जबकि वह भागने में कामयाब हो गया।

वहीं जांच अधिकारी देस सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि परमजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी चक्क बलोचां उर्फ महालम नाजायज शराब निकालता है जिसके घर रेड करके 200 लीटर लाहन बरामद की गई जबकि वह भागने में कामयाब हो गया। इसी तरह जांच अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम समेत गश्त दौरान लमोचड़ कलां पहुंचे तो उनको सूचना मिली कि सोनू पुत्र सुरजीत सिंह वासी लमोचड़ कलां नाजायज शराब निकालता है जिसके घर रेड करके उसे 25 बोतल नाजायज समेत काबू कर लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर आबकारी एकट के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News