आतंकी मामले में गिरफ्तार स्कूल शिक्षक की पुलिस हिरासत में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:51 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकी मामले में गिरफ्तार स्कूल शिक्षक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई जिसके बाद प्रशासन ने मामले को लेकर न्यायिक जांच का आदेश दे दिया है। सूत्रों के अनुसार रिजवान पंडित (28) को एन.आई.ए. द्वारा कुछ दिनों पहले हिरासत में ले लिया गया था और वह जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एस.ओ.जी.) के कारगो शिविर में बंद था। पंडित को संदग्धि के रुप में हिरासत में लिया गया था और उसका आतंकवाद का बैकग्राउंड था। अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के अवंतिपोरा क्षेत्र के रहने वाले रिजवान पंडित (28) की सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात के दौरान मौत हो गई। 

 

पुलिस विभाग ने पंडित की मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपराधिक प्रक्रिया की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रटी जांच का अनुरोध किया हैं। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर अलग से जांच का आदेश दिया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) ने घटना को अस्वीकार्य करार देते हुए पंडित की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा देने की मांग की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News