लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:28 PM (IST)

पानीपत (सौरव): लोकसभा चुनावों को लेकर फिलहाल लगभग दो माह का बाकी है, लेकिन इन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। जिसके तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के दिशा-निर्देशानुसार डी.एस.पी. शहर सतीश कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने थाना शहर, थाना सैक्टर 13-17, थाना किला, थाना चांदनी बाग, थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च की अगुवाई कर रहे डी.एस.पी. शहर सतीश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार चुनाव सम्पन्न होने तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लगने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से शहर में गश्त और चेकिंग कर रही है। फ्लैग मार्च के दौरान जहां लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई वहीं लोगों को ज्यादा मदतान में भाग लेने बारे भी आह्वान किया गया। लोगों को बताया गया कि शहर में शांति व्यवस्था और बिना किसी डर या भय के वोट डालने को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। इसलिए जनता बिना किसी भय के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static