चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर थमाए नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:30 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति परिधि गृह बिलासपुर एवं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह घुमारवीं में बैठकें करने एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों, युकां पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व परिधि गृह बिलासपुर में एन.एस.यू.आई. ने अपनी बैठक की। इन लोगों को परिधि गृह में मौजूद कर्मचारियों ने आचार संहिता का हवाला देकर बैठक करने से मना भी किया था लेकिन फिर भी बैठक करने पर मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच गया तथा जिला चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की।

एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा ने बताया कि कारण बताओ नोटिस इस मामले में जारी किए गए हैं। वहीं घुमारवीं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों ने एक पूर्व सांसद के साथ बैठक किए जाने के मामले में भी एस.डी.एम. घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित बैठक में शामिल एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तथा दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। एस.डी.एम. घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News