शॉर्ट सर्किट से उद्योग में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति हुई राख- 4 PGI रैफर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:24 PM (IST)

 टाहलीवाल (गौतम): औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के एक उद्योग में आग लगने से 4 कामगार बुरी तरह से झुलस गए है। जिन्हें इलाज के लिए कंपनी प्रबंधक व कामगारों दवारा ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। घायलों की पहचान वीण पुत्र सुरिंदर, निवासी बीनेवाल, पंजाब, गुलशन पुत्र अमरीक निवासी ललडी, मुकेश पुत्र रामगोपाल हरोली, अनिल कुमार पुत्र कार्तिक, निवासी झारखंड के रुप में हुई है। 

PunjabKesari

बता दें कि 3 कामगार 40 प्रतिशत तक बुरी तरह से झुलस गए हैं जबकि चौथा कामगार अनिल आग की चपेट में आने से 20 प्रतिशत तक झुलसा हुआ है। मामला सोमवार रात बेला बाथडी के उद्योग के स्टोर का है। वहीं आग की घटना मिलते ही फायर चौकी टाहलीवाल के कर्मचारियों द्वारा आग पर नियंत्रण किया गया। आग से उद्योग लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। 
PunjabKesari

इस उद्योग में कामगारों के घायल होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी दो महीने पहले भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते कामगार घायल हुआ था। एसएचओ हरोली रमन चौधरी व पुलिस चौकी प्रभारी टाहलीवाल दवारा मौके का मुआयना किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News