महिलाओं को किया जागरूक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:09 PM (IST)

रानियां (सतनाम): गांव अलीपुर टीटूखेड़ा में नेहरू युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में युवा क्लब किंग टी 20 द्वारा संकल्प से सिद्धि नए भारत के निर्माण हेतू युवा शक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर  मुख्यातिथि मिल्क प्लांट महिला उत्थान अधिकारी विमला सिंवर ने शिरकत की। इस मौके पर युवा क्लब एसोसिएशन रानियां, सांस्कृतिक सचिव गुरमीत ढाणी 400, युवा क्लब फिरोजाबाद प्रधान धर्मवीर और रणदीप ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता  रणजीत सिंह फौजी ने की।

इस मौके पर युवाओं को प्रेरित करते हुए महिला उत्थान अधिकारी विमला सिंवर ने कहा कि  युवाओं में राष्ट्रवाद की भावनाए, साम्प्रदायिक सदभावनाएं, सार्वभौमिक भाईचारा के साथ राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाना, महिलाओं को कानूनी अधिकार की जानकारी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि  स्वच्छ भारत मिशन, सुरक्षित पेयजल के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों का गठन कर युवाओं के मध्य स्वरोजगार और  रोजगार के उत्पादन के लिए कौशल विकसित करने पर सरकार अनेक तरह की कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है जिनकी गांवों में जानकारी नहीं है तो उन जानकारियों को गांव के लोगों को देने के लिए इस प्रकार के सैमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static