चीन-मंगोलिया सीमा पर 28 जिंदा बम बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:09 PM (IST)

होहोटः चीन और मंगोलिया की सीमा पर 28 जिंदा बम बरामद किए गए हैं जिन्हें संभवत: 1939 में हुए युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा छोड़ा गया होगा। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी चीन की सीमा पुलिस ने गश्त के दौरान इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में जंग लगे बम बरामद किए।

ये बम 57 सेमी लंबे हैं और इनका व्यास 14 सेमी हैं। उन्हें एक भंडारण स्थल पर भेज दिया गया है जहां उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। बम विशेषज्ञों का मानना है कि ये बम 1939 में नोमोन्हान की लड़ाई में शामिल सैनिकों ने सीमा पर छोड़े होंगे। स्थानीय ग्रामीणों और पशुओं द्वारा दुर्घटनावश इनमें विस्फोट भी हो सकता था।

गौरतलब है कि 2018 में भी इसी इलाके से सीमा पुलिस को 324 जिंदा बम मिले थे। नोमोन्हान की लड़ाई में सोवियत संघ और मंगोलिया गणराज्य की सेना ने जापानी सेना को पराजित किया था। यह युद्ध 135 दिन तक चला था और इसमें दो लाख से अधिक सैनिकों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान 60 हजार से अधिक सैनिक हताहत हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News