नमाज पढ़ने वालों की सुरक्षा में खड़ा हुआ ब्रिटिश शख्स, लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 01:50 PM (IST)

लंदनः न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों में 15 मार्च को हुए हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत के बाद दुनियाभर में लोग मुस्लिम समुदाय के समर्थन में सामने आ रहे हैं। हमले की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग व्हाइट सुप्रीमैसी के खिलाफ और मुस्लिम समुदाय के समर्थन में पोस्ट करने लगे। मैनचेस्टर के एक शख्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मुस्लिम समुदाय के प्रति अपना समर्थन अलग तरह से जाहिर किया।


वह एक मस्जिद के बाहर एक प्लाईकार्ड लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। इस प्लाकार्ड में दिल छू लेने वाला लिखा है, 'आप मेरे दोस्त हैं, आप प्रार्थना करिए मैं नजर रखता हूं। ' उनकी यह तस्वीर किसी ने शनिवार को फेसबुक पर अपलोड कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खासी तारीफ हो रही है। फोटो पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या कोई फोटो में दिख रहे शख्स को जानता है? यह पोस्ट उस शख्स की बेटी रुथ कायली तक पहुंची और उसने ट्वीट किया कि वह एंड्रयू ग्रेस्टोन हैं। रुथ ने लिखा, 'मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है।
 

 

 

रुथ के ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 43,671 बार रीट्वीट किया जा चुका है और करीब एक लाख 18 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। हमले के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इसकी आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की और वादा किया कि वह हमले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगी। आरोपी ने प्रधानमंत्री समेत कुछ लोगों को हमले के संबंध में ईमेल किया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर हमले की लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी। हालांकि वैश्विक समुदाय ने इस हमले का कड़ा विरोध किया था। उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने पर एक 17 साल के लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई मंत्री पर अंडा फेंक दिया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News