करतारपुर कॉरिडोरःभारत-पाक की बैठक शुरू,तकनीकी मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 01:26 PM (IST)

 डेरा बाबा नानकःडेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के तकनीकी विभाग की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में कॉरिडोर के तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। फिलहाल मीडिया को बैठक से दूर रखा गया है। 

इससे पहले 14 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श करने व महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच सकरात्मक बातचीत रही थी।  बैठक के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों का संयुक्त बयान सामने आया। इसमें बताया गया कि बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों देशों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं व दर्शन करने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News