इंडोनिसिया ने स्थायी रुप से बोइंग 737 मैक्स विमान पर लगाया बैन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:31 PM (IST)

जर्काताः  इंडोनिसिया ने अमेरिका के नियामक फेड्रेशन विमानन प्राधिकरण (एफएए) के नोटिस के बाद अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के विमान बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर स्थायी रुप से बैन लगा दिया है। इंडोनिसिया के परिवहन मंत्री बुडी कारया सुमाडी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

परिवहन मंंत्री ने कहा कि स्थायी प्रतिबंध का फैसला राष्र्टीय एयरलाइंस द्वारा संचालित मौजूदा बोइंग 737 मैक्स-8 के मूल्यांकन और एफएए के नोटिस के आधार पर लिया गया। श्री सुमाडी ने कहा कि लायन एयर और गरुडा इंडोनिसिया बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों के परिचालन को रोकने के लिए राजी हैं।

गौरतलब है कि पहले पिछले साल अक्टूबर में लायन एयर जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके बाद गत 10 मार्च को इथोपिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें चालक दल के सदस्य सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News