यहां बच्चे जान जोखिम में डाल पहुंच रहे स्कूल, भूस्खलन के चलते कई पैदल रास्ते बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:27 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): उपमंडल चुराह में बारिश व बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। भूस्खलन के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कई पैदल रास्ते मटियामेट हो चुके हैं, जहां लोगों सहित स्कूली बच्चों के लिए पैदल चलना आफत बना हुआ है। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत गड़फरी के गांव का है। इस गांव से कुछ दूर भू-स्खलन हुआ है जिस कारण पैदल रास्ता इसकी चपेट में आ गया है जिस वजह से यहां से पैदल गुजरना लोगों के लिए आफत बना हुआ है।

इस गांव के करीब 50 बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्ली में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन रास्ता खराब होने के कारण बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावकों को जाना पड़ रहा है। भू-स्खलन प्रभावित जगह पर पैदल चलने पर जरा-सी चूक जान जोखिम में डाल सकती है। ऐसे में बड़ी मुश्किल से बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं, वहीं शाम के समय घर लौटने की चिंता भी बच्चों को सताती है। शाम को अभिभावक फिर बच्चों को लाने यहां जा रहे हैं जिस कारण लोगों का अधिकतर समय बच्चों को लाने व ले जाने में गुजर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News