सुविधाएं न मिलने से लोगों का फूटा गुस्सा, लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का किया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:07 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बिलासपुर जिले के गांव देहनी गांव के लोग 7 दशक से मूलभूत सुविधाएं को तरस रहे है। जोकि उन्हें आज तक नहीं मिली। लोगों का कहना है कि वह नेताओं के नेताओं के झूठे प्रलोभन में नहीं आएंगे। उनका कहना है कि उनके गांव में न तो पीने का पानी है न ही सड़क सुविधा। जिसके चलते उन्होंने इस बार लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने का फैसला किया।
PunjabKesari
हालांकि इस गांव का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है और ज्यादातर ग्रामीण पंजाब के समीपवर्ती क्षेत्र नंगल डैम और आनंदपुर साहिब में दूध बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं। लेकिन पशुओं को गर्मी के दिनों में पानी पिलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और पानी के लिए पशु पंजाब में ले जाने पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News