मुख्य न्यायाधीश पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने किया पट्टी उप-जेल का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:03 PM (IST)

पट्टी(पाठक): उप-जेल पट्टी का औचक निरीक्षण राजमोहन सिंह मुख्य न्यायाधीश पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने किया। उन्होंने जेल में कैदियों व हवालातियों के साथ बात की। कैदियों ने चीफ जस्टिस को बताया कि उन्हें जेल में प्रत्येक सुविधा उपलब्ध है व किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।  

मुख्य न्यायाधीश ने जेल की रसोई, बैरकों की जांच की व जेल अधिकारियों द्वारा जेल में किए गए सुधारों की प्रशंसा की व कहा कि उप-जेल में खेल सुविधा उपलब्ध करवाना, गुरुद्वारा बनाना, स्वच्छ वातावरण का सृजन करना व जेल में कैदियो का आपसी प्रेम-प्यार से रहने का वातावरण बनाना उल्लेखनीय है। विजय कुमार डी.एस.पी. जेल ने कहा कि किसी भी कैदी को कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है। इस अवसर पर हरप्रीत कौर रंधावा सैशन जज तरनतारन, रमन कुमार सी.जे.एम., आजाद दविन्द्र सिंह डी.एस.पी. पटटी आदि उपस्थित थे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News