घरेलू सिलैंडर से गैस निकालने का वीडियो वायरल, पड़ताल में कई सिलैंडर मिले अंडर वेट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:56 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन): सोमवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक गैस एजैंसी के सिलैंडर में गैस कम होने को लेकर एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो वायरल होते ही खाद्य एवं आपूॢत विभाग के अधिकारी हरकत में आए और वे अम्बाला कैंट के किस्मत नगर में स्थित एक गैस एजैंसी पहुंचे, जहां पर रिकॉर्ड में पड़े गैस सिलैंडरों की जांच की। जांच के दौरान कई गैस सिलैंडर अंडर वेट मिले, जिसको गैस एजैंसी संचालकों ने बताया कि कई सिलैंडर सप्लाई में ही ऐसे आए हैं। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जांच में कोई ऐसी कमी नहीं मिली है लेकिन फिर भी वीडियो वायरल को लेकर जांच की जा रही है।

दरअसल एक सोमवार को गैस सिलैंडर में गैस कम होने को लेकर एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो के आधार पर डी.एफ.एस.ओ. निशांत राठी, इंस्पैक्टर दीप कुमार व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर किस्मत नगर स्थित गैस एजैंसी पहुंची। जहां पर उन्होंने गैस एजैंसी के रिकॉर्ड और गैस सिलैंडरों की भी जांच की। फिलहाल गैस एजैंसी में कोई खास कमी नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static