उत्तराखंड के 4 जिलों में होली पर लोगों को होगी परेशानी, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:45 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस बार होली पर बारिश पड़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने होली के दिन 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ आदि जिलों में 21 मार्च को बारिश पड़ सकती है। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की आशंका भी जताई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके कारण केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त मुनस्यारी की ऊंची चोटियों सहित कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static