शेयर बाजार में बढ़त, सेेंसेक्स 38167 और निफ्टी 11499 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 09:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स  72.35  अंक यानि  0.19  प्रतिशत बढ़कर 38,167.42  पर और निफ्टी 37.10  अंक यानि  0.32%  प्रतिशत बढ़कर  11,499.30  पर खुला। बाजार में कल हल्का दबाव वाला सेशन देखने को मिला। निफ्टी ने एक वक्त 11500 का स्तर छुआ, लेकिन यहां ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली आती दिखी। सेंसेक्स और बैंक निफ्टी में भी ऊपरी स्तरों से दबाव बना लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगतार छठें दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी भी आज रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ था रियल्टी शेयरों में आज शानदार तेजी रही।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 15141.05 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 14818.19 के स्तर पर बंद हुआ। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.55 फीसदी चढ़कर बंद हुआ थे। बैंक शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 29596.10 के स्तर पर बंद हुआ थे। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.87 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News