US market में मजबूती, डाओ 65 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों की बात करें तो एशिया से मिलुजेल संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। आज शुरु होने वाली फेड बैठक से पहले यूएस मार्केट में भी मजबूती दिखी है। कल के कारोबार में डाओ लगातार चौथे दिन चढ़कर बंद हुआ है। आज से यूएस फेड की पॉलिसी बैठक है। फेड से दरें बढ़ाने के फैसले की उम्मीद नहीं है।

कल के कारोबार में डाओ में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली और ये 65 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में अमेजॉन और एप्पल के शेयर भी चढ़े लेकिन बोइंग पर दबाव देखने को मिला। जांच की खबरों से कल बोइंग 1.5 फीसदी फिसला। रेटिंग घटने से फेसबुक का शेयर भी कल 3.3 फीसदी टूटा। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 65.23 अंक यानि 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 25914.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 25.95 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 7714.48 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.46 अंक यानि 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 2832.94 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार कमजोर, एसजीएक्स निफ्टी ऊपर
ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों की बात करें तो एशिया से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी 0.11 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 56.12 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 21528.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11523.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 26.60 अंक यानि 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 29382.41 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 2176.58 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 18.22 अंकों यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 10494.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.33 फीसदी गिरकर 3086.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News