UP के इस जिले में जलती चिताओं के बीच खेली जाती है होली, रंग नहीं चिता की राख लगाते हैं लोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:16 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की प्रचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के गंगा तट पर औघड़ साधु-संतों के साथ सैकड़ों शिवभक्तों ने मणिकर्णिका श्मशान घाट पर जलती चिताओं के बीच धूम-धाम से ‘चिताभस्म होली’ खेली। मान्यता है कि भगवान शिव ने रंगभरी एकदाशी के दिन गौरा का गौना किया था और उसके अगले दिन उन्होंने पवित्र गंगा के मणिकर्णिका घाट पर स्नान के बाद पूत-प्रेत एवं अपने भक्तों संग ‘चिताभस्म होली’ खेली थी।

PunjabKesariऔघड़ संतों द्वारा प्राचीन काल से चलाई जा रहीं इस परंपरा का दायरा बढ़ रहा है। अब आम शिवभक्त भी इस खास प्रकार की होली का हिस्सा बनकर गर्व की अनुभूति कर करते हैं। इस धार्मिक आयोजन को देखने वाले कई देशी-विदेशी श्रद्धालु भी चिताभस्म लगाते हैं। होली शुरु होने से पहले विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोले के प्रिये भांग एवं गांजा आदि के विशेष भोग लगाए गए।

PunjabKesariइसके बाद ‘हर-हर महादेव’ की गगनभेदी जयकारों और डमरु, ढोल, मजीरें आदि बाबा के प्रिय वाद्यंत्रों की धुन पर त्रिशूल संग भक्तों ने जमकर नृत्य किए। शरीर में चिताभस्म लगाया और गुलाल की तरह उसे हवा में उड़ाकर जश्न बनाया। वर्षों से इस होली में शरीक होने वाले स्थानीय निवासी राम सेवक पांडेय समेत कई लोगों ने बताया कि इस पारंपरिक होली में शामिल होने श्रद्धालुओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static