सऊदी अरब में फंसे ऊना के 2 युवक, विदेश मंत्री से लगाई गुहार (Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 10:59 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): सऊदी अरब में फंसे ऊना के 2 युवकों की वतन वापसी के लिए परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई है। इस संबंध में सांसद अनुराग ठाकुर को भी पत्र भेजे हैं। गांव लोअर अरनियाला के 2 युवक काफी समय से सऊदी अरब की एक कंपनी में काम कर रहे थे लेकिन पिछले कई माह से न तो कंपनी उन्हें काम दे रही है और न ही उन्हें वेतन। कंपनी के दफ्तर पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में इन दोनों युवाओं के दस्तावेज भी कंपनी के पास ही हैं। बिना दस्तावेजों के न तो उनकी वापसी की टिकट हो पा रही है और न ही उनके पास ऐसे कोई साधन हैं जिससे वहां वह अपना गुजारा कर सकें। परिजनों ने कहा कि उनके बेटे बंधुआ मजदूरों की तरह फंसे हुए हैं।

युवाओं की हरसंभव मदद की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षित वतन वापसी हो सके

इन दोनों युवाओं अश्विनी कुमार व अजय कुमार को वापस लाने बारे विदेश मंत्री से विशेष आग्रह किया गया है। उधर, सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में विदेश मंत्री से मामला व्यक्तिगत तौर पर उठाया गया है। हरसंभव युवाओं की मदद की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षित वतन वापसी हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News