बेटी की कामयाबी पर मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:22 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा-2017 के सोमवार को आए नतीजों में हमीरपुर की बेटी शिखा राणा भी तहसीलदार के पद पर चयनित हुई है। वर्ष 2017 से हमीरपुर में पंजीयक निरीक्षक पद पर सेवाएं दे रही शिखा ने दूसरे प्रयास में इस कामयाबी को हासिल किया है। पी.जी.आई. चंडीगढ़ से बैचलर इन फिजियोलॉजी में गोल्ड मैडलिस्ट का सपना शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की समस्याओं को सुलझाना रहा है लेकिन वह इसे अंतिम पड़ाव नहीं मानतीं और अब भी बुलंदी को छूने की अभिलाषा है।

इन्हें दिया अपनी कामयाबी का श्रेय

हमीरपुर के वार्ड नं.-8 नयानगर की रहने वाली शिखा राणा के पिता विद्युत बोर्ड से एडीशनल सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तो माता वीना राणा गृहिणी हैं। शिखा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने छोटे भाई रजत राणा को देती हैं। इसी के चलते घर में खुशी का महौल है। रजत राणा भी बड़ी बहन के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहा है। शिखा ने जमा-2 कक्षा तक की शिक्षा ब्लू स्टार पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल हमीरपुर से प्राप्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News