जब रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा ए.आर.टी.ओ.

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:03 PM (IST)

नाहन : एक तरफ रिश्वतखोरी बंद करने को लेकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ अधिकारी व कर्मी ऐसे हैं जो रिश्वत की मांग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला हिमाचल-हरियाणा इंटर स्टेट बैरियर पर देखने को मिला है, यहां स्टेट विजीलैंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को एक व्यापारी से 4,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी यहां वाहनों की क्रासिंग के लिए 1500 रुपए मासिक रिश्वत की मांग करता था, यदि रिश्वत न दी जाए तो वाहनों की क्रॉसिंग नहीं होने देता था। जिसके बाद तंग आकर एक व्यापारी ने अधिकारी की शिकायत की।

वाहन की क्रॉसिंग के लिए 1500 रुपए मासिक रिश्वत की मांग करता है

स्टेट विजीलैंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की डी.एस.पी. नाहन डा. प्रतिभा चौहान ने बताया कि हरियाणा के नारायणगढ़ के एक व्यापारी ने उनसे शिकायत की कि कालाअंब इंटर स्टेट बैरियर पर ए.आर.टी.ओ. दीनू राम उनके वाहन की क्रॉसिंग के लिए 1500 रुपए मासिक रिश्वत की मांग करता है। जिसके चलते पिछले 3 महीने से उसके वाहन को क्रास नहीं होने दिया जा रहा है। डी.एस.पी. ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकत्र्ता व्यापारी को 3 महीनें के 1500 रुपए के हिसाब से 4500 रुपए देकर ए.आर.टी.ओ. के पास भेजा और जैसे ही व्यापारी से 4500 रुपए ए.आर.टी.ओ. ने लिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News