सोना दो माह और चांदी ढाई माह से अधिक के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपए फिसलकर दो माह से अधिक के निचले स्तर 32,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 285 रुपए लुढ़ककर ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 38,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की कमजोर स्थिति से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती आई है। इसके अलावा ब्रेग्जिट विवाद और वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पडऩे की आशंका से भी सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा हुआ है।

लंदन का सोना हाजिर 1.10 डॉलर चमककर 1,304.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,303.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 15.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News