सीरिया से एक हजार अमेरिकी सैनिकों की होगी वापसी

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 03:06 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम एक हजार सैनिकों की शीघ्र सीरिया से घर वापसी होगी,हालांकि इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है। मीडिया ने रविवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। ऑऑराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि करीब दो हजार सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा। श्री ट्रंप ने कहा था कि सीरिया में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का लगभग सफाया हो चुका है इसलिए कम से कम दो हजार अमेरिकी सैनिकों को वहां से हटा लिया जाएगा।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका, सीरिया में शांति बनाये रखने के लिए लगभग 200 जवानों को कुछ समय के लिए तैनात रखेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सैनिकों की संया 400 तक पहुंच जाएगी क्योंकि दो सौ सैनिकों को पूर्वोत्तर और 200 को दक्षिण सीरिया के ऐट- टान्फ बेस पर तैनात किया जाना है। वॉल स्ट्रीट जर्नरल के अनुसार अंकारा की उत्तरी सीरिया में कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने की धमकी के बावजूद अमेरिका ने सीरिया में कुर्द बलों का समर्थन जारी रखने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार इस योजना से सीरिया में मैजूद सैनिकों में से करीब 50 प्रतिशत को वहां तैनात रखने की आवश्यकता होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News