टोरंटो हवाईअड्डे पर लगी आग, अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:03 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा के टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आग लगने के कारण टर्मिनल 1 से अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक रविवार की शाम को टर्मिनल में आग लग गई जिसके बाद इलाके को खाली कराया गया। हवाईअड्डे ने एक ट्वीट में घोषणा कर कहा कि टर्मिनल 1 से अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
 

All flights to the U.S. scheduled to depart from Terminal 1 have been cancelled. For passengers scheduled to travel to the U.S. out of Terminal 1 tonight or tomorrow, please contact your airline before leaving for the airport. https://t.co/fIGJaUSdS0

— Toronto Pearson (@TorontoPearson) March 18, 2019

कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। एक महिला को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि उसकी हालत स्थिर है जबकि एक अन्य महिला का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News