शीतला माता रोड पर भरा सीवर का पानी

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 11:21 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): साइबर सिटी में सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या लाइलाज बन चुकी है। वर्षों पुरानी सीवर लाइनें क्षतिग्रस्त और जाम होने के कारण यह समस्या सामने आ रही है, खासकर औल्ड गुडग़ांव के अधिकतर क्षेत्रों में यह समस्या व्याप्त है जिनमें अनधिकृत कालोनियों और आयुध डिपो का प्रतिबंधित दायरा भी शामिल है। इसके अलावा मार्गों पर भी सीवर का पानी भर रहा है। ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं शीतला माता रोड से आवागमन करने वाले नागरिक। सेक्टर 5 से गुडग़ांव गांव को जाने वाले शीतला माता मार्ग पर मकान नंबर 1 के सामने आए दिन सीवर का पानी ओवरफ्लो करता रहता है।

इसके कारण उक्त रास्ते से लोगों का गुजरना मुश्किल हो चुका है। वहीं संक्रामक बीमारियां पांव पसार रहीं हैं।  लोगों का कहना है कि इस समस्या को रखने के बाद पिछले दो तीन माह के अंदर कई बार सुपॅर सॅकर मशीन से सीवर की सफाई हो चुकी है लेकिन सफाई के बाद पुन: सीवर ओवरफ्लो कर पानी रास्ते पर भर जाता है, हर दूसरे दिन सीवर जाम हो जाता है और पानी ओवरफ्लो होता रहता है। नहीं भेजी जा रहीं सुपर सॅकर मशीनें: सीवर जाम की समस्या को पिछले महीनों पार्षदों द्वारा नगर निगम की मासिक बैठक में उठाए जाने के बाद सदन में निर्णय लिया गया कि सभी जोनों में दो-दो सुॅपर सॅकर मशीनें सुनिश्चित की जाएंगी। इसके लिए नई मशीनें खरीदने का भी प्रस्ताव पास किया गया लेकिन नगर निगम द्वारा कई माह बीतने के बावजूद मशीनें नहीं खरीदी गईं। जाम सीवर लाइनों की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा इस समय जो सुपर सॅकर मशीनें रखी गई हैं उन्हें भी समय से समस्या के निस्तारण के लिए नहीं भेजा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static