आप का राशिफल- 18 मार्च, 2019

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:04 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज 18 मार्च, 2019 सोमवार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। चंद्र कर्क राशि में रहेंगे। अश्लेषा नक्षत्र और सुकर्मा योग रहेगा। द्वादशी तिथि संध्याकाल 5:44 तक रहने वाली है तत्पश्चात त्रयोदशी तिथि लग जायेगी। हर महीने भगवान शिव के निमित्त प्रदोष व्रत किए जाने का विधान है। अत: आज का दिन हर और हरि दोनों के पूजन के लिए खास है। भोले बाबा और भगवान  विष्णु की एक साथ पूजा करने वाला व्यक्ति अपनी किस्मत को हजार गुना अधिक मज़बूत करने की क्षमता रखता है। शाम को शिव मंदिर और तुलसी के पौधे पर तिल के तेल का दीपक अर्पित करें। फिर वहीं बैठकर तुलसी के सामने 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' अथवा शिव मंदिर में बैठकर हरि ॐ नमो शिवाय मंत्र का जाप करें। शादी या विवाहित जीवन से जुड़ी परेशानियों के लिए आज से लेकर 40 दिन तक इन मंत्रों का जाप करें। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 6

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ दिशा- दक्षिण-पूर्व  

PunjabKesariराहुकाल- 08:01 ए.एम. से 09:31 ए.एम. तक

PunjabKesariव्रत और त्यौहार- नरसिंह द्वादशी व फाल्गुन सोम प्रदोष। 

PunjabKesariबर्थडे का खास उपाय: शनि देव को काले तिल चढ़ाएं, किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: विष्णु मंदिर में बेसन के हलवे का भोग लगाएं।

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: भगवान लक्ष्मी नारायण पर पीले फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें।  

राहु-केतु के बुरे असर को मिटाने के लिए होली से पहले करें ये ख़ास उपाय


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News