रेलवे विभाग ने खाटू मेले के लिए चलाई 2 स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 02:40 PM (IST)

नारनौल (संतोष): रेलवे विभाग ने मेले में आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रेवाड़ी से रिंगस तथा रिंगस से रेवाड़ी के लिए स्पेशल टे्रन चलाई है। दूसरी टे्रन हिसार से रेवाड़ी होते हुए रिंगस के लिए आवागमन करेगी। ये दोनों ट्रेन शनिवार से चली हंै तथा 18 मार्च तक चलेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर मुनेश भारद्वाज ने बताया कि स्पैशल ट्रेन हर साल खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जाती हैं।

रविवार से शुरू हुई इन टे्रनों में एक ट्रेन नंबर 09703 रेवाड़ी से रिंगस के लिए रात के 10.50 पर चलेगी। मार्ग में इसका समय खोरी रात से 11.05 पर, कुंड से 11.20 पर, अटेली से 11.36 पर, नारनौल से 11.52 पर, डाबला से रात 12.19 पर, नीमकाथाना से 12.45 पर, कांवट से 1.04 पर तथा श्रीमाधोपुर से 1.24 पर प्रस्थान करेगी जो कि रिंगस दोपहर 1.50 पर पहुुंचेगी। यही टे्रन 09704 बनकर वापस रेवाड़ी के लिए रिंगस से रात 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। रेवाड़ी जाते समय मार्ग के स्टेशनों क्रमश: श्रीमाधोपुर से रात 2.23 पर, कांवट से 2.40 पर, नीमकाथाना से 3 बजे, डाबला से 3.25 पर, नारनौल से 3.49 पर, अटेली से 4.05 पर, कुंड से 4.20 पर, खोरी से 4.35 पर रवाना होकर रेवाड़ी 5 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा दूसरी टे्रन नबर 04792, जो हिसार से चलकर रेवाड़ी व नारनौल होती हुई रिंगस जाएगी। यह टे्रन हिसार से सुबह 7.30 बजे चलेगी तथा मार्ग में सतरोड से 7.47 पर, हांसी से 8.08 पर, भिवानी से 8.50 पर, चरखी दादरी से 9.27 पर, कोसली से 9.47 पर, रेवाड़ी से 10.50 पर, अटेली से 11.27 बजे, नारनौल से 11.42 बजे, डाबला से 12.12 पर, नीमकाथाना से 12.40 पर, कांवट से दोपहर 1.02 पर, श्रीमाधोपुर से 1 बजकर 22 मिनट पर रवाना होगी जो रिंगस दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। यही टे्रन नंबर 04791 बनकर वापस हिसार के लिए रिंगस से शाम 4 बजे रवाना होगी। मार्ग में टे्रन श्रीमाधोपुर से 4.12 पर, कांवट से 4.29 पर, नीमकाथाना से 4.56 पर, डाबला से 5.17 पर, नारनौल से 5.40 पर, अटेली से 6.02 पर, रेवाड़ी से 8 बजे, कोसली से 8.30 बजे, चरखी दादरी से 9 बजे, भिवानी से 9.50 पर, हांसी से 10.40 पर तथा सातरोड से 10.55 पर रवाना होगी जो कि हिसार रात के 11.15 पर पहुंचेगी। 

आम लोगों ने मनाई खुशी: इस टे्रन के चलने से खाटू भक्तोंने भारी खुशी व्यक्त की है। भक्तों का कहना है कि वे अब कम किराया तथा अच्छी सुविधा के साथ खाटू धाम के दर्शन कर सकेंगे। पहले दिन भी ज्यादा भीड़ रही: आज शुरू हुई इस टे्रन में भीड़ सामान्य रही। रेलवे विभाग से देरी से सूचना मिलने के कारण आम लोग संशय में थे कि हर वर्ष मेले के लिए चलने वाली यह टे्रन चलेगी भी नहीं। इस ट्रेन की सूचना रेलवे विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को ही मिली थी। अगले 3 दिनों तक इन टे्रनों में भारी भीड़ होने की पूरी संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static