पुलिस ने बहाई लाखों एम.एल. कच्ची शराब

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 09:29 AM (IST)

ठाकुरद्वारा(जोशी): थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर धीमान ने गांव  उल्लैहडिय़ां में अपनी पुलिस पार्टी को साथ लेकर नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु नशे के सौदागरों के घरों में दबिश दी। पुलिस ने इस गांव में लाखों एम.एल. अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा गन्ने के खेतों में और झाडिय़ों में जमीन के अंदर खड्डे बनाकर पॉलिथीन के बैगों में और प्लास्टिक के ड्रमों में छुपाकर रखा था, को ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट कर दिया। यह सारी कच्ची शराब चुनावों के चलते तैयार करके पंजाब में सप्लाई की जानी थी। 


इस मौके पुलिस ने शराब माफिया द्वारा शराब तैयार करने के लिए बनाई गई भट्टियों को भी नष्ट कर दिया और शराब तैयार करने वाले उपकरणों को जब्त करके थाना इंदौरा में लाया गया। इस कार्रवाई के दौरान उल्लैहडिय़ां में एक महिला को उसके घर से 15 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान रत्नो देवी पत्नी मुलख राज वासी उल्लैहडिय़ां के रूप में हुई है। अवैध शराब को कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ  थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News