लोकसभा चुनाव से पहले STF को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की कीमत के गांजा सहित 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 08:05 AM (IST)

वाराणसी\लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार को वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में 23 लाख रुपए कीमत का 229 किलोग्राम गांजा बरामद कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि बिहार और असम समेत कई राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी कर प्रदेश में बेचने की सूचना मिल रही थी। इस पर मुखबिरों का तंत्र सक्रिय किया गया था।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेंगरा मोड़ पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान सोनभद्र की तरफ से एक स्कॉर्पियो वाहन और ट्रक आता दिखा। दोनों वाहनों को रोककर तलाशी लेने पर उसमें 229 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा ला रहे थे और उसे आगरा के संजय अग्रवाल निवासी सेक्टर 06 थाना जगदीशपुरा, बबलू चौबे निवासी सेक्टर 06 थाना जगदीशपुरा, पीयूष यादव निवासी जवाहरपुरम जिला आगरा, बेनीगुरु शिवहरे निवासी लोहामण्डी जिला आगरा और विशाल शिवहरे निवासी शाहगंज जिला आगरा को देने जा रहे थे। इसके एवज मे उन्हें 70 हजार रुपए मिलते।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम सद्दाम हुसैन पुत्र इब्राहिम निवासी माण्डी खेडा थाना नगीना जिला नूह हरियाणा, शिवशंकर बाग पुत्र स्व. पंकज बाग निवासी कोरापुट ओडिशा, लक्ष्मण प्रसाद सोनी पुत्र स्व. भोजराज निवासी सिकंदरा जिला आगरा, रणवीर कुमार यादव पुत्र जीवन प्रसाद यादव निवासी अरसण्डी थाना बीहपुर जिला भागलपुर बिहार, रमेश चंद्र ओझा पुत्र राजकिशोर ओझा निवासी व्यापारी गुणा जिला कोरापुट ओडिशा और लल्लन कुमार पुत्र लखनलाल यादव निवासी अरसण्डी थाना बीहपुर जिला भागलपुर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static