कीटनाशक स्प्रे करते समय किसान हुआ बेहोश, इलाज दौरान मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 05:39 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): थाना बुल्लोवाल के अधीन आते गांव लंमे काने निवासी 75 वर्षीय किसान प्यारा लाल पुत्र मेहंगा राम किन्नू की फसल में कीट नाशक का छिड़काव करते बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

शनिवार सुबह सिविल अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्यारा लाल कल शुक्रवार सायंकाल अपने खेत में लगे किन्नू के फसल परकीटनाशक का स्प्रै करते समय अचानक बेहोश हो गया। प्यारा लाल को तत्काल ही इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया जहां उसकी मौत हो गई। 

मामले की जांच कर रहे थाना बुल्लोवाल में तैनात हैड कांस्टेबल रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में धारा 174 के अधीन कार्रवाई कर उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News