फिरोजपुर नहीं बठिंडा से ही चुनाव लड़ेंगी हरसिमरत बादल!

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 04:30 PM (IST)

बठिंडा: केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की सीनियर नेता हरसिमरत कौर बादल अपने मौजूदा हलके बठिंडा से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस बात का खुलासा अकाली दल के सीनियर नेता और राज्यसभा मैंबर बलविंदर सिंह भूंदड़ ने किया है। 

PunjabKesari

भूंदड़ ने कहा है कि हरसिमरत कौर ने बठिंडा हलके का बहुत विकास किया है और यहां की जनता भी उन्हें फिर इसी हलके से चुनाव लड़ने के लिए कह रही है जिसके चलते पार्टी उनको फिर बठिंडा से ही चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके साथ भूंदड़ ने साफ़ किया कि सुखबीर बादल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। चर्चा थी कि अकाली दल हरसिमरत कौर बादल को सुरक्षित मानी जा रही फिरोजपुर सीट से चुनाव मैदान में उतार सकता है।
PunjabKesari
दरअसल कहा जा रहा था कि फिरोजपुर हलका ज़्यादा सुरक्षित है, इसलिए पार्टी हाईकमान ने बीबी बादल को उसी सीट से उम्मीदवार बनाने पर विचार किया था। यह भी कहा जा रहा था कि बठिंडा से सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका को चुनाव लड़वाया जा सकती है, जबकि मलूका भी हरसिमरत के बठिंडा से ही चुनाव लड़ने का इशारा कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News