पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, दुकान से शराब का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 11:08 PM (IST)

चम्बा: नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत वीरवार की रात करीब 11 बजे सदर पुलिस थाना में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि वीरवार की रात करीब 11 बजे जब एक पुलिस पार्टी चम्बा-भरमौर जीरो प्वाइंट के पास गश्त कर रही थी तो उसे गुप्त सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला निचली जुलाहकड़ी में ललित सिंह पुत्र केसर सिंह अपनी दुकान में अवैध शराब की बिक्री को अंजाम दे रहा है। इस पर उक्त पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम देते हुए उक्त दुकान पर छापामारी की। इस दौरान दुकान के भीतर से पुलिस को 54 बोलतें शराब व 9 बोतलें बीयर की बरामद हुईं।

शराब से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया दुकानदार

पुलिस ने जब इनके संबंधित दस्तावेजों को दिखाने के लिए कहा तो उक्त दुकानदार ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। परिणामस्वरूप पुलिस ने शराब के इस जखीरे को अपने कब्जे में लेकर उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News