Tesla ने लॉन्च की Model Y क्रॉसओवर SUV, एक चार्ज में तय करेगी 482 km का सफर

3/15/2019 6:20:32 PM

पावर व परफोर्मेंस का बेहतरीन मेल है यह ऑल-इलैक्ट्रिक कार

ऑटो डैस्क : अपनी इलैक्ट्रिक कारों को लेकर दुनिया भर में मशहूर हुई कम्पनी Tesla ने आखिरकार अपनी नई ऑल इलैक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV को लॉन्च कर दिया है। कैलिफोर्निया के एक शहर लॉस एंजिलस में आयोजित एक इवेंट के दौरान कम्पनी के CEO एलोन मस्क ने खुद स्टेज पर आकर Model Y SUV को पेश किया। उन्होंने बताया कि नई Model Y SUV को कम्पनी ने मॉडल 3 सेडान कार की चैसिस पर ही तैयार किया है, लेकिन यह कार उससे 10 प्रतिशत ज्यादा बड़ी है। कार में बैठने व सामान रखने के लिए ज्यादा जगह दी गई है वहीं परफोर्मेंस के मामले में भी कम्पनी की पुरानी कारों से यह काफी बेहतर है। इसके 4 मॉडल्स उपलब्ध किए जाएंगे और उनकी कीमतें अलग-अलग होंगी। 

  • इस कार का टॉप वेरिएंट एक बार फुल चार्ज हो कर 482 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। वहीं यह कार ऑल इलैक्ट्रिक होने के बावजूद 0 से 100 km/h की रफ्तार महज 5.5 सैकेंड्स में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 209 km/h की है। 

PunjabKesari

शुरू हुए प्री ऑर्डर

एलोन मस्क ने कहा है कि स्पोर्ट्स कार की तरह तैयार की गई मॉडल Y SUV की प्रोडक्शन को जल्द शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार में 75 प्रतिशत पार्ट्स कम्पनी की मौजूदी टैस्ला मॉडल 3 कार के ही लगाए गए हैं जिससे माना जा रहा है कि लोगों को इसकी डिलीवरी समय पर मिल सकेगी। 

दुनिया भर में काफी पसंद की जाती हैं टैस्ला की इलैक्ट्रिक कारें

लॉन्च इवेंट पर कम्पनी के CEO एलोन मस्क ने प्रैजेंटेशन देते हुए बताया कि हमने इलैक्ट्रिक कारों की शुरूआत टैस्ला मॉडल S से की थी। इसके बाद कम्पनी की मॉडल X और मॉडल 3 कार को पेश किया गया और अब काफी बेहतरीन मॉडल Y को लॉन्च किया गया है। टैस्ला की इलैक्ट्रिक कारों को दुनिया भर में काफी सराहा जाता है। टैस्ला मॉडल Y को लेकर कम्पनी को उम्मीद है कि वर्ष 2020 तक 10 लाख कारों को डिलिवर करने में टैस्ला कामयाब रहेगी। 

PunjabKesari

इस कारण बनाई गई कम्पैक्ट इलैक्ट्रिक SUV

इस कार को बनाने से पहले टैस्ला ने लोगों की कारों को लेकर पसंद पर गहन रिसर्च की जिसमें पता चला कि दुनिया भर में कम्पैक्ट SUV सैगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसी बात पर ध्यान देते हुए टैस्ला मॉडल Y कार को बनाया गया है। 

कार के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • म्यूजिक व नैविगेशन के जरिए रास्ते का पता लगाने के लिए कार के अंदर 15 इंच की टचस्क्रीन लगी है। 
  • टैस्ला मॉडल Y में ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर को भी इंस्टाल किया गया है।
  • इस कार में 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। 
  • इसमें पैनारोमिक सनरूफ को लगाया गया है। 
  • एलोन मस्क ने बताया है कि क्रैश टैस्ट करने पर मॉडल Y को 5 स्टार रेटिंग मिली है। 

PunjabKesari

TESLA MODEL Y LINEUP

मॉडल स्टैन्डर्ड रेंज लॉन्ग रेंज ड्यूल मोटर AWD परफोर्मेंस
रेंज 370 km 482 km 450 km 450 km
टॉप स्पीड 193 km/h 209 km/h 217 km/h 241 km/h
0-100 km/h 5.9 सैकेंड 5.5 सैकेंड 4.8 सैकेंड 3.5 सैकेंड
कीमत लगभग 26.96 लाख लगभग 32.49 लाख लगभग 35.25 लाख लगभग 41.48 लाख
डिलीवरी 2021 2020 2020 2020

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static