आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोना 260 रुपए गिरा, चांदी भी पड़ी फीकी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में जेवराती मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 260 रुपए फिसलकर 33,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पडऩे से चांदी भी 130 रुपए लुढ़ककर 39,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती आई है। इसके अलावा ब्रेग्जिट को लेकर जारी विवाद और वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पडऩे की आशंका से सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है।

लंदन का सोना हाजिर 6.70 डॉलर चमककर 1,302.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,304.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 15.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News