नाम के पहले अक्षर से जानें, कितना धन देंगी आज महालक्ष्मी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 09:06 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
बड़े लोग हर मामले में आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे, सुपोर्ट करेंगे, पंगों के बावजूद भी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
कारोबारी कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी उलझे रुके कामकाजी काम में कोई कम्पलीकेशन हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

PunjabKesariमिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें सक्सैस मिलेगी, मगर घरेलू फ्रंट पर टैंशन रहेगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
खर्चों के कारण अर्थदशा टाइट रहेगी, ध्यान रखें कि किसी के नीचे आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए, सफर भी परेशानी-मायूसी वाला।

PunjabKesariसिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, फर्टिलाइजर, सीड्स, एग्रीकल्चरल प्रॉडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर साफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे, मगर कोई भी सरकारी काम बेध्यानी से न करें।

PunjabKesariतुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सोच-विचार में गम्भीरता-परिपक्वता रहेगी, आमतौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सेहत,खासकर पेट के लिए समय ढीला, खानपान मर्यादा में करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

PunjabKesariधनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, ध्यान रखें कि अपोजिट सैक्स के प्रति अट्रैक्शन आपको किसी समय किसी मुश्किल में न फंसा दे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने या नीचा दिखाने का कोई मौका हाथ से न जाने देगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

PunjabKesariकुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
आम सितारा स्ट्रांग, मनोबल-दबदबा बना रहेगा, अपने कामों को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ पॉजीटिव रिजल्ट देगी।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
प्रापर्टी के कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में साफ्टनैस रहेगी, मगर अनमने मन से कोई भी यत्न न करना ठीक रहेगा।

मीन संक्रांति पर करें ये स्पेशल उपाय, पूरी होगी मनचाही इच्छा (Video)

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News