अमेरिकी मार्केट सपाट, डाओ सिर्फ 7 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 08:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। ट्रेड डील पर अनिश्चितता के बीच कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए। एसएंडपी 500 और नैस्डैक से तीन दिनों की तेजी गायब हो गई है। वहीं डाओ सिर्फ 7 अंक चढ़कर बंद हुआ है। उधर ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड डील पर 3-4 हफ्ते में तस्वीर साफ होगी। नए घरों की बिक्री में 7 फीसदी की कमी से बाजार का मूड बिगड़ा है। ब्रेग्जिट पर थेरेसा मे को संसद से राहत मिली है। 29 मार्च की ब्रेग्जिट डेडलाइन बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। इसकी समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई जा सकती है।

एशियाई में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी 0.12% ऊपर
जापान का बाजार निक्केई 217.71 अंक यानि 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 21504.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 13.50 अंक यानि 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11398.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.55 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 306.95 अंक यानि 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 29158.34 के स्तर पर नजर आ रहा है।कोरियाई बाजार कोस्पी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 2175.89 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 73.59 अंकों यानि 0.71 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10422.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 1.47 फीसदी बढ़कर 3034.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News